रियो ओलंपिक: नीता अंबानी बनी पहली भारतीय महिला जिन्होंने पदक वितरण समारोह में बांटे पदक

0

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) की नवनिर्वाचित सदस्य नीता अंबानी ने सोमवार को रियो खेलों में महिलाओं के 400 मीटर फ्रीस्टाइल में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को पदक दिए। वह ओलंपिक पुरस्कार वितरण समारोह में पदक देने वाली पहली भारतीय महिला हैं।

Photo: News 18

पीटीआई भाषा के खबर के अनुसार, 4 अगस्त को नीता आईओसी के लिए निर्वाचित हुई थीं और इसकी सदस्य बनने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं। उन्होंने विश्व रिकार्डधारक अमेरिकी तैराक कैथलीन लेडेकी को स्वर्ण पदक, ग्रेट ब्रिटेन की जैज कार्लिन को रजत और एक और अमेरिकी तैराक लिया स्मिथ को कांस्य पदक दिया।

कैथलीन ने तीन मिनट 56.46 सेकेंड का विश्व रिकार्ड बनाते हुए स्पर्धा जीती जबकि जैज और कार्लिन ने क्रमश: चार मिनट 01.23 एवं चार मिनट 01.92 सेकेंड का समय लिया।

52 साल की नीता आईओसी में भारत की एकमात्र सक्रिय सदस्य है और 70 साल की उम्र तक ओलंपिक समिति की सदस्य बनी रहेंगी।

2001-2014 के बीच आईओसी के सदस्य रहे भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव रणधीर सिंह इस समय ओलंपिक समिति के मानद सदस्य हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ओलंपिक खेलों का संचालन करती है।

Previous articleFilm Azhar didn’t do well because people couldn’t forgive Azharuddin, says Prachi Desai
Next articleHigh court rejects bail application of Asaram Bapu