ISIS से संपर्क रखने के आरोप में महाराष्ट्र से 17 वर्षीय लड़के सहित नौ संदिग्ध गिरफ्तार

0

महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने कथित तौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में ठाणे और औरंगाबाद से नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में एक 17 साल का लड़का भी है।

महाराष्ट्र

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एटीएस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एक समूह के सदस्य सभी नौ संदिग्ध आतंकवादियों को पिछले दो दिनों में एटीएस के दलों ने पकड़ा। अधिकारी ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर एटीएस ने कई सप्ताह तक नौ लोगों पर नजर रखी और उनके बारे में संबंधित सूचनाएं जुटाई। जब यह पता चला कि वे सक्रिय हो सकते हैं तब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ठाणे के मुंब्रा शहर में अमृत नगर, कौसा, मोती बाग और अलमास कॉलोनी इलाकों और औरंगाबाद की कैसर कॉलोनी, राहत कॉलोनी और दमडी महल इलाकों में सोमवार को देर रात और मंगलवार को तड़के छापे मारने के बाद गिरफ्तारियां की गईं। अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान एटीएस के अधिकारियों ने समूह से कुछ रसायन, तेजाब की बोतलें, धारदार चाकू, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क और कुछ सिम कार्ड बरामद किए।

उन्होंने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) (आपराधिक षडयंत्र) और गैरकानूनी गतिविधि निरोधक कानून और बॉम्बे पुलिस कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Previous articleVIDEO: अमित शाह ने बंगाल में पुरानी नौटंकी दोहराई, सोशल मीडिया पर उनके भाषण का ऐसे उड़ाया जा रहा है मजाक
Next articlePriyanka Gandhi Vadra gets official role in Congress, made in-charge of eastern Uttar Pradesh