क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता काफी पुराना है, दोनों के बीच लव स्टोरी का सिलसिला कई दशकों से चला आ रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जहां अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से लव मैरिज की तो वहीं क्रिकेटर युवराज सिंह ने ब्रिटिश मूल की भारतीय फिल्म एक्ट्रेस हेजल कीच से शादी कर ली। इसके अलावा हरभजन सिंह-गीता बसरा और जहीर खान-सागरिका घाटगे की हिट जोड़ियां तो हैं ही।
File Photo: TOIअब इस लिस्ट में इन दिनों एक नया नाम जुड़ने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और लंच बॉक्स और एयरलिफ्ट जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री निम्रत कौर एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पुणे मिरर अखबार की खबर के मुताबिक ये दोनों पिछले दो साल से एक दूसरे को छिप छिपकर डेट कर रहे हैं।
वैसे तो दोनों को एक साथ कई बार कई सार्वजनिक जगहों पर देखा गया है, लेकिन अपने रिलेशनशिप की बातें इन दोनों ने मीडिया से छुपाकर रखा था। खबरों की मानें तो शास्त्री और निम्रत के बीच 2015 में एक जर्मन कार के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और उसके बाद से प्यार परवान चढ़ने लगा।
(Audi India/Facebook)अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी
इस बीच खबर वायरल होने के बाद अब इस खबर पर एक्ट्रेस निम्रत कौर का बयान सामने आया है। निम्रत कौर ने इन सभी खबरों को अफवाह बताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘फैक्ट यह है कि, मुझे रूट कनाल की जरूरत हो सकती है लेकिन आज मेरे बारे में छप रहीं सारी खबरें फिक्शन हैं। कुछ और फैक्ट: फिक्शन बहुत ज्यादा दर्द दे सकते हैं, मंडे ब्लूज एक्जिस्ट करते हैं और मुझे आइसक्रीम पसंद है।’
Fact: I may need a root canal. Fiction: Everything else I read about me today. More facts: Fiction can be more hurtful, monday blues exist and I love ice cream. Here’s to trash free happy days ahead✌?✨
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 3, 2018
रवि शास्त्री से 20 साल छोटी हैं निम्रत कौर
आपको बता दें कि निम्रत कौर रवि शास्त्री से करीब 20 साल छोटी हैं। 56 साल के रवि शास्त्री का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, वहीं 36 साल की निम्रत कौर अभी तक सिंगल हैं। फिलहाल रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं, वहीं निम्रत कौर एक वेब सीरीज में व्यस्त हैं। हिंदी फिल्मों में निम्रत ने अनुराग कश्यप की फिल्म पेडलर (2012) से डेब्यू किया था। एयरलिफ्ट के अलावा वह इरफान खान के साथ लंचबॉक्स में भी काम कर चुकी है। बता दें कि रवि का नाम इससे पहले अमृता सिंह के साथ भी जुड़ चुका है।