स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ेंगी पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और दीपा कर्माकर

0

रियो ओलंपिक 2016 में भारत को पदक दिलाने वाली पी वी सिंधु और साक्षी मलिक को मोदी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन का नया चेहरा बनाया जा सकता है। साक्षी मलिक के अलावा ओलंपियन दीपा करमाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल स्वच्छ भारत मिशन को लेकर जागरुकता पैदा करने के लिए नए चेहरे हो सकते हैं।

जनसत्ता की खबर के अनुसार, पेयजल और स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने बताया, ‘हम ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साक्षी मलिक के अलावा जिम्नास्ट दीपा करमाकर को स्वच्छ भारत मिशन से जोड़ने के उत्सुक हैं। उनकी सफलता में स्वच्छता की भूमिका की कहानी से मिशन को फायदा मिल सकता है।’

इससे पहले भी सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान से कई हस्तियों को जोड़ा है जिनमें अमिताभ बच्चन, रामदेव, सचिन तेंदुलकर और अनिल अंबानी जैसी लोग शामिल हैं। अब तक इस अभियान से कुल 27 हस्तियां जुड़ चुकी हैं। इस अभियान के तहत साफ-सफाई के लिए जागरूकता के साथ-साथ खुले में शौच आदि को भी रोकना है।

Previous articleAfter Russia, India most ‘unequal’ country globally
Next articleएक कैफे जहां ‘शुक्रिया’ और ‘धन्यवाद’ नहीं कहने पर ग्राहक को देना पड़ता है जुर्माना