कभी टैक्सी चलाने वाला ये शख्स आज अमीरों के लिस्ट में हो गया है शामिल

0

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहें हैं। जो कभी किसी होटल के कमरे साफ किया करते थे लेकिन आज वो अमीरों के लिस्ट में शामिल है। हर किसी के जीवन में मुसीबत और बाधाएं आती हैं लेकिन वो लोग अलग ही होते हैं जो इनके बीच हिम्मत नहीं हारते और जिंदगी जीने का तरीका खोज लेते हैं।

मिकी जगितयानी का जन्म कुवैत में हुआ है, लेकिन उन्होंने अपनी शिक्षा भारत में ही की है। नौकरी की तलाश में मिकी के पिता कुवैत गए थे जहां उन्होंने एक छोटी सी दुकान खोली थी। उन्होंने मिकी को अकाउंट्स की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज भेजा, लेकिन कुछ एग्जाम ना देने के कारण मिकी को स्कूल से निकाल दिया गया।

जिसके बाद कमाई के लिए वह होटलों के कमरे साफ करने लगे और टैक्सी भी चलाने लगें। कुछ समय बाद वह वापस कुवैत लोट आए कुवैत आने के कुछ समय बाद ही उनके भाई, मां और पिता की मृत्यु हो गई और 21 साल की उम्र में वह अकेले हो गए थे। तब उन्होंने अपने पिता की दुकान को दुबारा खोलने का सोचा।

पिता की दुकान को दुबारा खोलने के बाद शुरुआत में तो मिकी ने सारा काम खुद ही किया। धीरे-धीरे उनकी दुकान अच्छा चलने लगी। आज वहीं दुकान ‘लैंडमार्क ग्रुप’ से पूरी दुनिया में जानी जाती है। आज इस कंपनी में 55 हजार लोग काम करते है इतना ही नही अब इस कंपनी का 20 देशों में कारोबार भी है।

Previous article‘Jolly LLB 2’ earns Rs 13 crore on day one at box office
Next articleUP: हाईकोर्ट की फटकार के बाद बाहुबली नेता अतीक अहमद गिरफ्तार, मारपीट का था आरोप