नेपाल में रनवे से आगे निकल गया विमान, बाल-बाल बची 32 लोगों की जान

0

नेपाल में शनिवार को उस समय एक बड़ी दुर्घटना टल गई, जब एक निजी जेट विमान भारत-नेपाल सीमा के पास स्थित भैरहवा हवाई अड्डे पर उतरते समय रनवे को पार करते हुए आगे बढ़ गया.

विमान में कुल 32 लोग सवार थे. नेपाल की येती एयरलाइंस के इस छोटे विमान में 29 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.

भाषा की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि उतरने के दौरान विमान रनवे से आगे बढ़ गया और करीब 250 मीटर दूर जाकर रुका. अधिकारियों ने बताया कि घटना के कारण का अभी पता नहीं लग सका है.

काठमांडू स्थित इस विमानन कंपनी के बेड़े में सात विमान हैं और यह 10 गंतव्यों के लिए घरेलू उडानों की सेवा मुहैया कराती है।

Previous article‘युध्द की वकालत करने वाले न्यूज चैनल्स और भक्तों को तमाचे के लिए शुक्रिया प्रधानमंत्री जी’
Next articleControversy dogs tomorrow’s Akhilesh ministry expansion as Governor Ram Naik entertains complaint on tainted minister