बिहार के सीतामढ़ी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर शुक्रवार (12 जून) को नेपाल पुलिस ने अंधाधुंध गोलीबारी की गई जिसमें एक भारतीय की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। ख़बरों के मुताबिक, घटना के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
पुलिस के मुताबिक, सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में जानकीनगर बॉर्डर पर नेपाल शस्त्र बल की ओर से फायरिंग की गई है, जिसमें खेत पर काम कर रहे एक भारतीय शख्स की मौत हो गई, वहीं दो अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि गोलीबारी में तीन लोग घायल हुए थे, जिन्हें अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
नेपाली पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए भारतीय व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय नागेश्वर राय के रूप में की गई है, जो कि जनान नगर टोले लालबुंडी का निवासी बताया जा रहा है। वहीं, घायलों की पहचान उमेश राम और उदय ठाकुर के रूप में हुई है। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)