NEET UG 2020 Round 2 Counseling Result Declared: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने शनिवार (28 नवंबर 2020) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर राउंड 2 यूजी काउंसलिंग 2020 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नीट यूजी 2020 काउंसलिंग के दूसरे चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवार काउंसलिंग के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एमसीसी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार जिन उम्मीदवारों को नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट के माध्यम से सीटों का आवंटन किया गया है, वे अपना आवंटन पत्र आधिकारिक वेबसाइट से सोमवार 30 नवंबर 2020 से डाउनलोड कर पाएंगे।
ऐसे चेक करें दूसरे चरण की नीट 2020 काउंसलिंग के नतीजे:
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएँ
- उसके बाद होम पेज पर ही उपलब्ध कराए जाने वाले लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नीट 2020 काउंसलिंग राउंड 2 रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा।
- इस पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रैंक देख पाएंगे।