NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने Mop-up राउंड काउंसिलिंग का रिजल्ट किया जारी, mcc.nic.in पर ऐसे करें चेक

0

NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने बुधवार (16 दिसंबर) को MBBS और BDS उम्मीदवारों के लिए mop-up राउंड काउंसिलिंग का फाइनल परिणाम जारी कर दिया है। MCC ने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी किया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने mop-up राउंड ऑफ़ काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हैं, वे अपना परिणाम mcc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं।

NEET Counselling 2020
फोटो: सोशल मीडिया

बता दें कि, मेडिकल, डेंटल ,नीट यूजी mop-up राउंड काउंसलिंग 2020 के लिए प्रोविजिनल रिजल्ट 16 दिसंबर को जारी किया गया था और आज फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा परिणाम में किसी तरह की परेशानी के लिए ईमेल आईडी पर mccresultquery@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।

बता दें कि, नीट काउंसलिंग राउंड 1 आवंटन 2020 में 17,777 उम्मीदवारों को मेडिकल और डेंटल सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं, राउंड 2 में, कुल 23,616 छात्रों को सीटें आवंटित की गई हैं। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे करें चेक रिजल्ट:

  • mop-up राउंड काउंसिलिंग का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद एमबीबीएस और बीडीएस सीट के लिए mop-up round Provisional result लिंक पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सबमिट करें।
  • इसके बाद आपके सामने NEET एमओपी-अप परिणाम 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।
  • आगे की उपयोग के लिए रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे की उपयोग के लिए इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।
Previous articleयोगी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, डॉक्टर कफील खान की रिहाई के खिलाफ याचिका खारिज; NSA हटाने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश में हस्तक्षेप से किया इनकार
Next article“You cannot sit in protest for years”: CJI Bobde after Harish Salve blames farmers for potential price rise; Chidambaram objects to use of ‘mob’ for farmers by CJI