संदिग्ध आतंकवादी को पकड़ने में मदद करने के कारण सिख बना नायक

0

न्यूयार्क एवं न्यूजर्सी में सप्ताहांत में हुए बम विस्फोट के मामले में वांछित 28 वर्षीय अफगान-अमेरिकी को पकड़ने में मदद करने के कारण अमेरिका में बार चलाने वाला एक सिख लोगों का नायक बन गया है।

लिंडन में एक बार के मालिक हरिंदर बैंस को अहमद खान राहामी कल अपने बार के दरवाजे पर सोता हुआ दिखा।
बैंस ने बताया कि वह अपने लैपटॉप पर टीवी पर समाचार देख रहे थे।
बैंस को पहले लगा कि कोई शराबी व्यक्ति दरवाजे पर आराम कर रहा है लेकिन बाद में उन्होंने अहमद खान को पहचान लिया और पुलिस को बुलाया।

Photo courtesy: ndtv

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘‘मैं केवल एक आम नागरिक हूं। मैंने वही किया जो हर नागरिक को करना चाहिए। असली नायक पुलिसकर्मी हैं, असली नायक कानून प्रवर्तन है।’’
अधिकारी जब अहमद खान को पकड़ने आए तो उसने बंदूक निकाल ली और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। एक गोली एक अधिकारी के सीने में लगी।

इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया। इसी दौरान अहमद खान ने पुलिस की एक कार पर गोलियां चलाईं जिसके कारण एक गोली एक अन्य अधिकारी के चेहरे को छूकर निकल गई।

जवाबी कार्रवाई में अहमद खान को कई गोलियां लगीं और उसे पकड़ लिया गया।
एक कानून प्रवर्तन अधिकारी ने कहा कि उसे ऑपरेशन के लिए अस्पताल ले जाया गया। शुरूआत में अहमद खान ने उससे पूछताछ कर रही पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया।

Previous articleनरसिंह यादव डोपिंग प्रकरण में जल्द ही औपचारिक जांच शुरू कर सकती है सीबीआई
Next articleBCCI to hold AGM under the shadow of Lodha panel reforms