वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर पर भड़के जीतन राम मांझी, कहा- फोटो लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं फोटो

0

बिहार में एनडीए के गठबंधन सहयोगियों के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसका अंदाजा आप इसी ख़बर से लगा सकते है। एनडीए के गठबंधन सहयोगी जीतन राम मांझी ने टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों को लेकर उनकी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर है, उसी तरह कोरोना से मरने वालों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी उनकी तस्वीर होनी चाहिए।

बिहार

पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सोमवार को ट्वीट किया, “वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर यदि तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है तो कोरोना से हो रही मृत्यु के डेथ सर्टिफिकेट पर भी तस्वीर लगाई जाए। यही न्याय संगत होगा।”

इससे पहले जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा था कि टीकाकरण प्रमाणपत्रों पर राष्ट्रपति या संबंधित राज्यों के सीएम की तस्वीर छपी होनी चाहिए। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा था, “को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ के उपरांत मुझे प्रमाण-पत्र दिया गया जिसमें प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है। देश में संवैधानिक संस्थाओं के सर्वेसर्वा राष्ट्रपति हैं इस नाते उसमें राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए, वैसे तस्वीर ही लगानी है तो राष्ट्रपति के अलावा PM स्थानीय CM की भी तस्वीर हो।”

मांझी की आपत्ति के बिहार के संदर्भ में बड़े निहितार्थ हैं, खासकर क्योंकि उन्हें सीएम नीतीश कुमार का बहुत करीबी माना जाता है। मांझी ने जदयू द्वारा आवंटित सीटों पर 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा और 4 सीटों पर जीतने में सफल रहे। झारखंड, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे विभिन्न गैर-भाजपा शासित राज्यों में वर्तमान में फोटोग्राफ राजनीति चल रही है, जहां संबंधित मुख्यमंत्रियों ने दावा किया है कि उन्होंने अन्य देशों से टीके खरीदे हैं। इसलिए वे इसका श्रेय ले रहे हैं। (इंपुट: IANS) के साथ)

Previous articleदिल्ली BJP चीफ आदेश गुप्ता ने बांटी खाद्य सामग्री तो हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- “ये खाद्य सामग्री के नाम पर डोरिटोस बांट कर मजाक मत कीजिए”; भाजपा नेताओं ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
Next articleरामदेव की पतंजलि के डेयरी कारोबार के प्रमुख सुनील बंसल का कोरोना वायरस से निधन, अस्पताल में थे भर्ती