कांग्रेस का दामन छोड़ बेटे समेत बीजेपी में शामिल हुए एनडी तिवारी

0

कांग्रेस पार्टी के वरिष्‍ठ नेता नारायण दत्‍त तिवारी और बेटे रोहित शेखर साथ में आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की।

Photo courtesy: jansatta

राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आवास पर पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए यह फैसला किया गया है। चर्चा है कि रोहित हल्द्वानी सीट से उम्मीदवार हो सकते हैं। गौरतलब है कि लंबी कानूनी लड़ाई के बाद तिवारी ने रोहित को अपना बेटा स्वीकार किया था।

दरअसल, एन.डी. अपने पुत्र रोहित शेखर को राजनीति में स्थापित करने को प्रयासरत थे। यूपी में अखिलेश यादव ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दे रखा था।

Previous articleजान देने की धमकी देने वाले फैन से अजय देवगन ने किया मिलने का वादा
Next articleSalman Khan thanks fans for ‘support and good wishes’