मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एक टीम गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ पहुंची हैं। वहीं, एनसीबी की एक टीम बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे के घर भी पहुंची है। ख़बरों के मुताबिक, आर्यन खान मामले में व्हाट्सऐप चैट में उनका नाम सामने आया था।
बता दें कि, क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान 2 अक्टूबर से कैद में हैं। बुधवार को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज की थी, जिसमें उन्होंने व्हाटसऐप चैट का हवाला भी दिया था।
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस मामले में आर्थर रोड जेल में बंद बेटे आर्यन खान से अभिनेता शाहरुख खान ने गुरुवार को मुलाकात की थी। करीब 15 से 29 मिनट शाहरुख ने जेल के अंदर बिताया और फिर वह वहा से निकल गए। यह पहली बार है जब शाहरुख खुद बेटे का हाल जानने के लिए जेल पहुंचे थे।
शाहरुख खान जब जेल के अंदर आए तब उनकी एंट्री ठीक उसी तरह से हुई, जैसे कैदियों से मिलने आए बाकी परिजनों की होती है। किसी सामान्य आरोपी के परिजन की तरह ही शाहरुख ने भी आरोपी से मुलाकात की और कोई विशेष ट्रीटमेंट नहीं दिया गया। वह सामान्य नागरिक की तरह आए और बेटे से मिलकर चले गए। प्रतिबंध हटने के बाद और भी कई लोग आज अपने-अपने परिजनों से मिलने जेल पहुंचे हैं।