महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर भड़कीं NCB अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन; कानूनी कार्रवाई की दी धमकी

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन ने महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ उनके प्राधिकरण के बिना अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें साझा करने के लिए कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। बता दें कि, मलिक ने समीर वानखेड़े की बहन जसमीन वानखेड़े के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली कई तस्वीरें साझा करते हुए कहा था कि दुबई में ग्रैंड हयात में बैठा एक व्यक्ति विवादास्पद एनसीबी अधिकारी है।

नवाब मलिक

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता नवाब मलिक के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए जसमीन वानखेड़े ने लिखा, “हमने सुना है कि नवाब मलिक नामक एक मंत्री में मेरे भाई का सामना करने की हिम्मत नहीं है, इस प्रकार वह मेरी निजी इंस्टाग्राम तस्वीरें चुराता है ताकि यह साबित हो सके कि वह कितना कायर है!! क्या आप यह जानते हैं कि मल्लिकभाई एक महिला की अनधिकृत तस्वीरें पोस्ट करना एक अपराध है- और आप इन तस्वीरों से क्या साबित करते हैं? कुछ नहीं !!!”

मलिक ने पहले सोशल मीडिया पर दावा किया था कि समीर वानखेड़े मालदीव और दुबई गए थे। जबकि एनसीबी के डीडीजी अशोक मुथा जैन ने वानखेड़े की दुबई यात्रा के बारे में किसी भी जानकारी से इनकार किया, उन्होंने पुष्टि की कि अधिकारी ने वास्तव में मालदीव का दौरा किया था।

नवाब मलिक ने एक ट्वीट में लिखा है कि समीर वानखेड़े ने यह बात मानी है कि वे मालदीव गए थे। हालांकि, उन्होंने यह बात नहीं स्वीकारी है कि वे दुबई भी गए थे। मलिक ने लिखा है कि समीर वानखेड़े अपनी बहन के साथ दुबई गए थे। वो 10 अक्टूबर 2020 को दुबई के ग्रांड हयात होटल में थे। वानखेड़े सफ़ेद झूठ बोल रहे हैं।

वहीं, समीर वानखेड़े की तरफ से इस आरोप का खंडन किया गया है। वानखेड़े ने कहा है की वो 10 अक्टूबर को ड्यूटी पर थे और रिया मामले की जांच कर रहे थे। होटल की जिस तस्वीर का जिक्र नवाब मलिक कर रहे हैं वो मुंबई की है।

इससे पहले नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के बाद समीर वानखड़े को एनसीबी में लाया गया। जिसके बाद रिया चक्रवाती हो या दर्जन भर फ़िल्म इंडस्ट्री के कलाकार सभी की परेड कराई गई। कुछ लोगों को चार्जशीट के जरिए फंसाया गया। कोरोना काल के दौरान फ़िल्म जगत के सभी लोग मालदीप में थे। उस दौरान वानखेड़े के परिवार के लोग भी वहीं थे। उस समय समीर वानखड़े भी दुबई गए थे। मलिक ने कहा कि हमें लगता है कि सारी उगाही वहीं पर की गई है।

Previous articleबाढ़ के हालात को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना
Next articleअसम: पोर्न देखने से मना करने पर 6 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या, 8 से 11 साल की उम्र के तीन नाबालिग गिरफ्तार