मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले से विवादित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है। इसे लेकर समीर वानखेड़े की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल मुथा अशोक जैन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “हमारे जोन के कुल 6 मामलों की अब दिल्ली की टीमें (एनसीबी की) जांच करेंगी, जिसमें आर्यन खान का मामला और 5 अन्य मामले शामिल हैं। यह एक प्रशासनिक निर्णय था।”
हालांकि, समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार समीर वानखेड़े ने कहा है कि, “मुझे जांच से नहीं हटाया गया है। अदालत में मेरी रिट याचिका थी कि मामले की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए। आर्यन खान और समीर खान मामले की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी कर रही है। यह दिल्ली और मुंबई की एनसीबी टीमों के बीच को-ऑर्डिनेशन है।”
I've not been removed from investigation. It was my writ petition in court that the matter be probed by a central agency. So Aryan case & Sameer Khan case are being probed by Delhi NCB's SIT. It's a coordination b/w NCB teams of Delhi & Mumbai:NCB Zonal Dir Sameer Wankhede to ANI pic.twitter.com/Hf7ZrjwVex
— ANI (@ANI) November 5, 2021
इस खबर के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर से हमला बोला है। वानखेड़े के बयान के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि या तो एएनआई (न्यूज एजेंसी) समीर वानखेड़े को गलत तरीके से कोट कर रहा या फिर समीर वानखेड़े देश को गुमराह कर रहे हैं।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता ने कहा है कि समीर वानखेड़े की ओर से अदालत में याचिका दायर कर ये कहा गया था कि उनके खिलाफ जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से की जानी चाहिए।
नवाब मलिक के मुताबिक, समीर वानखेड़े की ओर से कोर्ट में कहा गया था कि उनके खिलाफ आरोप की जांच किसी केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए, मुंबई पुलिस से नहीं। उन्होंने बताया कि कोर्ट ने समीर वानखेड़े की ये याचिका खारिज कर दी थी। नवाब मलिक ने आगे लिखा है कि देश को सच्चाई पता होनी चाहिए।
Either @ANI is misquoting Sameer Wankhede or he is misleading the Nation.
He filed a writ petition in court asking the investigation on him for extortion & corruption should be conducted by CBI or NIA, not by Mumbai Police.
Court rejected his petition.
Nation must know the truth https://t.co/rVO0tPDjDf— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 5, 2021
वहीं, मलिक ने इससे पहले एक अन्य ट्वीट में लिखा था, ‘‘समीर वानखेड़े को आर्यन खान मामले सहित पांच मामलों से हटा दिया गया। कुल 26 मामले हैं जिनकी जांच की जरूरत है। यह तो बस शुरुआत है… इस व्यवस्था को साफ करने के लिए और भी बहुत कुछ करने की जरुरत है और हम इसे करेंगे।’’
Sameer Wankhede removed from 5 cases including the Aryan Khan case.
There are 26 cases in all that need to be probed.
This is just the beginning… a lot more has to be done to clean this system and we will do it.— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 5, 2021
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले जांच अब विशेष जांच दल या एसआईटी द्वारा की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय सिंह करेंगे। सिंह चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर भी जांच का नेतृत्व करेंगे, जिन्हें आर्यन खान के साथ हिरासत में लिया गया था। आर्यन खान ड्रग्स मामले में समीर वानखेडे़ पर 8 करोड़ रुपये की रिश्वत मागने का गंभीर आरोप लगा है। एनसीबी के एक गवाह प्रभाकर सेल ने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि वानखेड़े को 8 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना था।
सेल के आरोपों के कुछ दिनों बाद सैम डिसूजा ने बॉम्बे हाई कोर्ट के सामने दावे की पुष्टि करते हुए कहा था कि उसने वास्तव में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे। हालांकि, उसने यह जानने के बाद पैसे वापस करने का फैसला किया कि गोसावी एक धोखेबाज था।
बता दें कि, किरण गोसावी वहीं शख्स है जिसकी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ एक सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई थी जब वह एनसीबी की हिरासत में थे। खुद को किरण गोसावी का बॉडी गार्ड बताने वाले प्रभाकर सेल द्वारा आर्यन खान का मामला 25 करोड़ में दबाने की बात सामने आने के बाद से गोसावी को गवाह बनाने को लेकर एनसीबी पर भी सवाल उठ रहे थे।
गौरतलब है कि, क्रूज पार्टी से जुड़े ड्रग्स केस के दौरान जो छापा पड़ा था, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी NCB ने पकड़ा था। इस गिरफ्तारी को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फर्जी बताया था। इसके साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर रहे NCB अधिकारी समीर वानखेड़े पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे। नवाब हर रोज आर्यन खान ड्रग्स मामले को लेकर वानखेड़े पर कोई न कोई आरोप लगाते रहते है।
नवाब मलिक ने हाल ही में सनसनीखेज आरोप लगाया था कि वानखेड़े दो निजी लोगों की मदद से मुंबई में बॉलीवुड अभिनेताओं, राजनेताओं और व्यापारियों के फोन अवैध रूप से टैप कर रहे थे। इससे पहले मलिक ने वानखेड़े पर अपनी धर्म और जाति से जुड़ी गलत जानकारी देने का आरोप भी लगाया था। उन्होंने वानखेड़े पर दुबई और मालदीव में उगाही का आरोप भी लगाया था। वानखेड़े ने सभी आरोपों को झूठा बताया है।