सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को NCB ने ड्रग्स केस में किया गिरफ्तार

0

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शुक्रवार को उनके दोस्त व फ्लैट में साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रह है कि सिद्धार्थ को NCB की टीम हैदराबाद से गिरफ्तार करके मुंबई लाई है। यह गिरफ्तारी सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि से कुछ हफ्ते पहले हुई है।

सुशांत सिंह राजपूत

बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग केस की जांच एनसीबी कर रही है। इस मामले में पहले भी कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। सुशांत की मौत के बाद उनकी जिंदगी से जुड़े कई लोगों का नाम मीडिया में आया था जिसमें से पिठानी भी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत की बॉडी को पहली बार सिद्धार्थ ने ही घर के अंदर पंखे से लटके हुए देखा था और इसके बाद सभी को सुशांत की मौत की जानकारी दी थी।

सिद्धार्थ पिठानी ने पिछले हफ्ते ही सगाई की थी और फंक्‍शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। इसमें वह अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे थे। इसके साथ उन्‍होंने ‘जस्ट इंगेज्ड’, ‘नए सफर की शुरुआत’ जैसी चीजें कैप्‍शन में लिखी थीं। सिद्धार्थ के अलावा सुशांत के एक और दोस्त सैमुअल हॉकिप ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है।

गौरतलब है कि, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी से लटके मिले थे। पहले इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी। लेकिन बाद में मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था।

Previous articleसलमान खान ने कमाल आर खान के खिलाफ किया मानहानि का केस, अभिनेता के वकील बोले- ‘राधे’ की रिव्यू से कोई लेना-देना नहीं
Next articleकेंद्रीय मंत्री का आरोप- अरविंद केजरीवाल ने किया तिरंगे का अपमान, दिल्ली के सीएम और उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी