नजीब की मां ने दिल्ली पुलिस पर नाकामी का आरोप लगाते हुए कहा- मैं उम्मीद करती हूं कि CBI मेरे पुत्र का पता लगा लेगी

0

नजीब अहमद के परिवार ने भरोसा जताया कि सीबीआई उनके पुत्र को ढूंढ निकालेगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने आज सीबीआई को जेएनयू के लापता छात्र का पता लगाने के लिए कहा।

फोटो: HT

पीटीआई की ख़बर के मुताबिक, नजीब की मां फातिमा नफीस ने कहा, मैं उम्मीद करती हूं कि सीबीआई मेरे पुत्र का पता लगा लेगी। उन्होंने दिल्ली पुलिस पर नजीब का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया जो गत सात महीने से लापता है। दिल्ली पुलिस ही अभी तक इस मामले को देख रही थी।

दिल्ली पुलिस ने यद्यपि इस बात पर जोर दिया कि उसने वह सब कुछ किया जो वह कर सकती थी और वह इसे अपहरण का मामला होने को खारिज करने में सफल रही। फातिमा ने मामले को सीबीआई को सौंपे जाने का स्वागत करते हुए कहा कि यद्यपि वे मामले में एक स्वतंत्र जांच चाहते थे लेकिन परिवार इससे संतुष्ट है कि इसे प्रमुख जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया, जिला पुलिस ने कुछ भी नहीं किया। जब जांच अपराध शाखा को सौंपी गयी थी उसने भी कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने यह कहकर नजीब की छवि धूमिल की कि वह आब्सेसिव कम्पलसिव डिसऑर्डर ओएसडी से पीडि़त था।

अगली स्लाइड में जानिए और क्या कहा नजीब की मां ने

1
2
Previous articleपाकिस्तान में कुत्ते को 7 दिन जेल में रखने के बाद सुनाई गई मौत की सजा, जानें पूरा मामला
Next articleWoman among two held for running sex racket in Delhi