जांच से बचने के लिए झारखंड में नक्सली जबर्दस्ती बुजुर्गों से बदलवा रहे हैं काला धन

0

जांच से बचने के लिए झारखंड में नक्सली जबर्दस्ती बुजुर्गों से 1,000 और 500 के बड़े नोट पर बदलवा रहे हैं।

झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक लातेहर जिला, जहां नक्सलियों ने टैक्स और फिरौती के रूप में करोड़ों रुपये वसूले हैं। वे बुजुर्गों को अपने अकाउंट में 2.5 लाख रुपये जबर्दस्ती जमा करने को कह रहे हैं।

Photo courtesy: indian express

लातेहर जिले के अधीक्षक अनुप बरथरे ने कहा, यह सही है, हम लोगों को ऐसी जानकारी मिली है कि नक्सली गांव वालों का उपयोग वसूली किए गए पैसों को बैंक में जमा कराने के लिए कर रहे हैं ताकि वह मान्य मुद्रा में बदल जाए। सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं युवा लोगों के भी इसमें शामिल होने की आशंका है।

भाषा की खबर के अनुसार, बरथरे ने कहा कि पिछले दो दिनों से पुलिस कई स्थानों पर उन लोगों को पकड़ने के लिए तलाश जारी किए हुए है, जो इस गैर-कानूनी काम में शामिल हैं। अधीक्षक ने कहा, ‘‘हमें शक है कि कुछ स्थानीय लोग जो नक्सल समर्थक हैं, वो इनकी मदद कर रहे हैं।

Previous articleमहाराष्ट्र : नांदेड़ में बैंक की कतार में खड़े एक 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत
Next articleनरेंद्र मोदी पर अभ्रद भाषा का इस्तेमाल, सांसद अमर सिंह समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज