छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने किया हमला, 11 CRPF जवान शहीद, कई घायल

0

जहां एक तरफ आज यूपी सहित 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे है। वहीं दूसरी और छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 11 जवान शहीद हो गए। इसके अलावा तीन जवान घायल भी हुए हैं।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हमला सुकमा जिल के भेज्जी के पास हुआ। सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हमला सुबह 9 बजे करीब हुआ है। नक्सलियों ने भेज्जी और कुट्टाचेरू के बीच सीआरपीएफ की सड़क पर गश्त कर रही टुकड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें 11 जवानों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक नक्सलियों ने मारे गए जवानों से 10 हथियार और रेडियो सेट छीन लिए। जवान सीआरपीएफ की 219 बटालियन के थे।

वहीं बता दें कि, पीएम मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए शहीद जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि वे इस घटना से दुखी हैं और इस संबंध में गृहमंत्री राजनाथ सिंहसे बात करके सुकमा की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राज्य सरकार से केंद्र सरकार लगातार संपर्क में है। जिन्होंने यह किया है, उन्हें कानून का सामना करना होगा। इलाके में राहत एवं बचाव कार्य के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर फोर्स भेज दी गई है और वहां से शहीद जवानों के शवों को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।

 

Previous articleVictory of corruption-free rule, Modi’s pro-poor policies:Shah
Next articleAkhilesh and Rahul targeted at social media