पाकिस्तान पहुंचते ही बेटी मरियम संग पूर्व पीएम नवाज शरीफ गिरफ्तार

0

भ्रष्ट्राचार के मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को गिरफ्तार कर लिया गया है। भ्रष्टाचार के मामले में प्रधानमंत्री पद की कुर्सी गंवाने और 10 साल की सजा पाने वाले नवाज शरीफ शुक्रवार (13 जुलाई) को पाकिस्तान लौटे।

खबरों के मुताबिक, नवाज और उनकी बेटी मरियम को लाहौर एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ्तार कर लिया गया। नवाज शरीफ अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए लंदन में थे।

शरीफ और मरियम को लेकर आ रहा विमान स्थानीय समयानुसार रात करीब सवा 9 बजे लाहौर के अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर पहुंचा।

विमान अपने निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देर से था। इत्तिहाद एयरवेज की उड़ान ई वाई 243 अबू धाबी से यहां पहुंची। यहां आने से पहले शरीफ और उनकी बेटी लंदन से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी पहुंचे थे।

बता दें कि एवनफील्ड संपत्ति मामले में जवाबदेही अदालत ने छह जुलाई को शरीफ को 10 साल और मरियम को सात साल कैद की सजा सुनाई थी। शहर में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 10,000 पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

Previous articleArjun Kapoor, Janhvi Kapoor make huge announcement on behalf of Dad Boney Kapoor on Syed Abdul Rahim
Next articlePregnant Mira Rajput targets sister, Mumbai’s politicians and replies whether she prefers son or daughter as her second child