महाराष्ट्रः नवाब मलिक के दामाद ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को भेजा कानूनी नोटिस

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जुबानी जंग अब कानूनी लड़ाई में तब्दील होती नज़र आ रही है। फडणवीस के आरोपों के बाद नवाब मलिक के दामाद ने देवेंद्र फडणवीस को कानूनी नोटिस भेजा है।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मानहानिकारक और झूठे आरोपों के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। इसके साथ ही उन्होंने इस नोटिस में मानसिक प्रताड़ना, पीड़ा और वित्तीय नुकसान के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

बता दें कि, मलिक और फडणवीस पिछले दिनों से लगातार एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मलिक ने फडणवीस पर आरोप लगाया था कि, कुछ ड्रग पैडलर के बीजेपी (BJP) नेता के साथ संबंध है।

Previous articleउत्तर प्रदेश: महिला के साथ जबरदस्ती करते सचिवालय अधिकारी इच्छा राम यादव का वीडियो वायरल, लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next article“1947 में मिली आजादी भीख थी, असली आजादी 2014 में मिली”: टाइम्स नाऊ के कार्यक्रम में बोलीं भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत; स्वरा भास्कर, पूर्व IAS अधिकारी और कांग्रेस नेताओं ने साधा निशाना