“अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू?”: नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की मां का डेथ सर्टिफिकेट किया जारी, एक और फर्जीवाड़ा किया उजागर

0

राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता व महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विवादित अधिकारी समीर वानखेड़े पर एक और फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए गुरुवार को एक नया दस्तावेज सोशल मीडिया पर जारी किया है।

नवाब मलिक

दरअसल, नवाब मलिक ने अब समीर वानखेड़े की मां जाहिदा का डेथ सर्टिफिकेट शेयर किया है। इस सर्टिफिकेट के जरिए मलिक यह दावा कर रहें हैं कि जाहिदा को ओशिवारा के कब्रिस्तान में दफ्नाया गया था। जाहिदा की मौत के बाद भी वानखेड़े परिवार ने फर्जीवाड़ा किया और दो अलग अलग दस्तावेज बनाए।

नवाब मलिक ने दस्तावेज ट्वीट करते हुए लिखा, “एक और फर्जीवाड़ा, अंतिम संस्कार के लिए मुसलमान और सरकारी दस्तावेज के लिए हिन्दू? धन्य है दाऊद ज्ञानदेव।”

इससे पहले नवाब मलिक की बेटी ने एक कथित विवाह प्रमाणपत्र और रिसेप्शन का निमंत्रण कार्ड पेश कर कई नए सवाल खड़े किए थे।

गौरतलब है कि, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर अपना ‘‘वास्तविक धर्म- इस्लाम’’ छिपाने और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के जरिए केंद्र सरकार की नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। मलिक ने कहा था समीर वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं लेकिन आरक्षित श्रेणी के तहत नौकरी पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा किया है। हालांकि, वानखेड़े आरोपों से इनकार करते रहे हैं।

बता दें कि, 3 अक्टूबर को NCB ने मंबई में एक क्रूज पार्टी में रेड कर आर्यन खान सहित कई अन्यों को गिरफ्तार किया था। फिलहाल, आर्यन खान जमानत पर जेल से बाहर हैं। इस मामले के बाद से नवाब मलिक लगातार समीर वानखेड़े पर हमलावर हैं। मलिक ने वानखेड़े पर बॉलीवुड के लोगों को फंसाकर फिरौती लेने का आरोप लगाया था।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleमेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व सीएम मुकुल संगमा समेत 17 में से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Next articleउत्तर प्रदेश: प्यार में नाकाम आशिक ने घर में घुसकर की प्रेमिका और उसके माता-पिता की धारदार हत्यार से हत्या