महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और ष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने पार्टी प्रमुख शरद पवार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच मुलाकात का रविवार को खंडन किया। मलिक ने आरोप लगाया कि इस तरह की बातें करके “भ्रम” पैदा करना भाजपा का तरीका है।

उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से झूठी जानकारी है जो कुछ लोगों ने भ्रम पैदा करने के लिए जानबूझकर फैलाई है। भाजपा कुछ भ्रम पैदा करना चाहती है। ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है। पवार का शाह से मिलने का कोई कारण नहीं है।”
A newspaper in Gujarat published a piece of news that (Sharad) Pawar Sahib and Praful Patel met Amit Shah. For the last two days, rumours are being spread on Twitter. No such meeting took place: Maharashtra Minister and NCP leader Nawab Malik https://t.co/Q6xPy2zOMk pic.twitter.com/HZKYvrDIsU
— ANI (@ANI) March 28, 2021
ख़बरों के मुताबिक, अमित शाह और शरद पवार तथा राकांपा के ही एक और दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल की अहमदाबाद में मुलाकात हुई हैं। इस कथित गुप्त बैठक के बाद से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। वहीं, दिल्ली में प्रेस को संबोधित कर रहे अमित शाह से इस मुलाकात को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सबकुछ सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।
दिल्ली में प्रेस को संबोधित कर रहे अमित शाह से सवाल किया गया कि आप कल अहमदाबाद में थे। ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि वहां आपकी शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात हुई है।
इसपर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि, “सब कुछ सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।”
कुछ गुजराती समाचार आउटलेट्स के अनुसार, शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह से अहमदाबाद के एक फार्महाउस में मुलाकात की थी। कुछ मीडिया रिपोर्टों ने यह भी दावा किया जा रहा है कि प्रफुल्ल पटेल ने 26 मार्च को गुजरात में भाजपा के करीबी एक बड़े उद्योगपति से भी मुलाकात की थी।
उद्योगपति मुकेश अंबानी की बिल्डिंग एंटलिया के बाहर विस्फोटक से भरी कार बरामद होने के बाद से देश की राजनीति में उबाल आया हुआ है। इसके अलावा महाराष्ट्र में चल रही महाराष्ट्र विकास अगाड़ी गठबंधन को लेकर भी कई तरह की अटकलें चल रही हैं। इसी बीच अहमदाबाद में अमित शाह तथा शरद पवार की कथित मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में भविष्य में उथल-पुथल की संभावनाओं को जन्म दे दिया है। (इंपुट: भाषा के साथ)