राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। नवाब मलिक की तरफ से गुरुवार को एक नया डॉक्यूमेंट पेश किया गया है। जो सेंट जोसेफ हाई स्कूल और सेंट पॉल हाई स्कूल का लिविंग सर्टिफिकेट है। उन्होंने दावा किया कि, यह दोनों सर्टिफिकेट समीर वानखेडे के हैं। जिनमें उनका पूरा नाम समीर दाऊद वानखेडे लिखा है।
नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के लिविंग सर्टिफिकेट को पेश करने से पहले एक ट्वीट किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘सच का आइना जमाने को दिखाते जाएंगे झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएंगे’।
सच का आईना ज़माने को दिखाते जाएँगे,
झूठ की सारी दीवारों को गिराते जाएँगे।— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 18, 2021
नवाब मलिक सेंट जोसफ हाई स्कूल का लीविंग सर्टिफिकेट पेश किया है। उन्होंने दावा किया कि यह सर्टिफिकेट समीर वानखेडे का हैं। उनके इस लीविंग सर्टिफिकेट में ‘मुस्लिम धर्म’ लिखा हुआ है।
इसके साथ ही नवाब मलिक सेंट पॉल हाई स्कूल का भी एक सर्टिफिकेट पेश किया है। इस सर्टिफिकेट में भी ‘मुस्लिम धर्म’ लिखा हुआ है।
बता दें कि, नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर जाली सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि समीर वानखेड़े और उनके परिवार ने फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी हासिल की है।
मलिक ने यह भी आरोप लगाया था कि समीर वानखेड़े का पूरा परिवार जन्म से ही मुस्लिम है। लेकिन उन्होंने सरकारी लाभ लेने के लिए खुद को दलित समुदाय का बताया और उससे संबंधित फर्जी सर्टिफिकेट बनवाए हैं।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]