नवजोत सिंह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ में किया ट्वीट, कहा- AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना

0

कांग्रेस पार्टी की पंजाब इकाई में अंदरूनी कलह के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार (13 जुलाई) को आम आदमी पार्टी (आप) की तारीफ में ट्वीट किया है। सिद्धू ने कहा कि मेरे विजन और पंजाब के लिए काम को आम आदमी पार्टी ने हमेशा पहचाना है।

फाइल फोटो: नवजोत सिंह सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारे विपक्षी AAP ने हमेशा पंजाब के लिए मेरे विजन और काम को पहचाना है। 2017 से पहले की बात हो- बेअदबी, ड्रग्स, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और बिजली संकट का सामना पंजाब के लोगों ने किया और इन मुद्दों को मेरे द्वारा उठाया गया, आज जैसा कि मैंने ‘पंजाब मॉडल’ पेश किया, यह स्पष्ट है कि वे जानते हैं- वास्तव में पंजाब के लिए कौन लड़ रहा है।’

सिद्धू ने खुलकर आम आदमी पार्टी की तारीफ की है जिसके बाद कयासों का दौर शुरू हो गया है कि क्या सिद्धू एक बार फिर पाला बदलने जा रहे हैं। नवजोत सिद्धू के इस ट्वीट के बाद उनके आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की अटकलें तेज हो गई हैं।

बता दें कि, पिछले कई महीनों से पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच आपसी खींचतान चल रही है। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सिद्धू चाहते हैं कि उन्हें पंजाब कांग्रेस में कोई अहम पद मिले।

कांग्रेस के एक पैनल ने सुझाव दिया था कि सिद्धू को या तो पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाए या फिर राज्य में मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाए। लेकिन, सीएम अमरिंदर सिंह ने दोनों ही विकल्पों का विरोध किया है। वह सिद्धू को न तो कैबिनेट में शामिल करना चाहते हैं और न ही पंजाब कांग्रेस का प्रमुख बनने देना चाहते हैं।

Previous articleDelhi High Court directs activist Saket Gokhale to delete tweets against Lakshmi Puri, wife of Union Minister Hardeep Puri
Next articleMPPSC Admit Card 2021 Released: मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट सर्विस प्री-परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, mppsc.nic.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड