जैकेट विवाद पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा- ‘राहुल भाई जैसी सादी जिंदगी जीने वाला इंसान नहीं देखा, जबकि वो इतने अहम पद पर हैं’

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जैकट को लेकर इस समय देश की दोनों बड़ी बड़ी पार्टियों में हंगामा मचा हुआ। जहां एक तरफ बीजेपी ने इसे 70 हजार रुपये की जैकेट पहनने की बात कहकर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने कहा है कि ऑनलाइन साइट्स पर यह जैकेट 700 रुपये में मिल जाएगी।

वहीं अब इस जैकेट विवाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का बचाव करने के लिए पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू उतर पड़े। समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि, ‘क्या जब राहुल गांधी जैकेट खरीद रहे थे तो सवाल करने वालों ने बिल देखा था? साथ ही सिद्ध ने कहा कि, राहुल भाई जैसी सादी जिंदगी जीने वाला इंसान उन्होंने नहीं देखा। जबकि वो इतने अहम पद पर हैं।’

बता दें कि, इससे पहले बुधवार(31 जनवरी) को कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा था कि सूट-बूट वाली सरकार ऐसे आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर वही जैकेट 700 रुपये में मिल सकता है।

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए रेणुका चौधरी ने कहा था कि, ‘ऐसे आरोपों पर समझ नहीं आता कि हंसा जाए या फिर रोया जाए। बीजेपी के लोग राहुल गांधी को देखकर हताश हो चुके हैं। ये लोग क्या काम करते हैं? क्या ये बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चीजों के दाम चेक करते रहते हैं। ऐसी ही जैकेट 700 रुपए में मिल सकती है। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहें तो मैं उन्हें तोहफे में एक भेज सकती हूं।’

साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘यह आलोचना ऐसी सरकार के लोगों की तरफ से आ रही है जो अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए पूरे सूट पर अपना नाम लिखवाकर पहनते हैं।’

देखिए वीडियो :

गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने मेघालय में एक रॉक शो के दौरान वुलन जैकेट पहनी थी। बीजेपी ने राहुल गांधी के ‘सूट-बूट की सरकार’ पर पलटवार करते हुए उनपर 70,000 की जैकेट पहने का आरोप लगाया है। बीजेपी के मुताबिक, ये जैकेट ब्रिटिश लग्जरी फैशन ब्रांड बरबरी की है।

बीजेपी की मेघालय यूनिट ने एक ट्वीट कर कहा था कि, ‘तो राहुल गांधी जी व्यापक भ्रष्टाचार द्वारा मेघालय के सरकारी खजाने को चूसने के बाद ब्लैक मनी से सूट-बूट की सरकार? हमारे दुखों पर गाना गाने की बजाय, आप मेघालय की अपनी नकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड दे सकते थे। आपकी उदासीनता हमारा मजाक उड़ाती है।’

बता दें कि, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी विधानसभा चुनाव को लेकर दो दिवसीय दौरे पर मेघालय गए हुए थे। गौरतलब है कि, 27 फरवरी को मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करने के लिए राहुल गांधी मंगलवार(30 जनवरी) को दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट पकड़ रवाना हुए है।

Previous articleBudget 2018: Finance Minister Arun Jaitley presents budget in parliament
Next articleजानिए क्यों, महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर छोड़ने की दी धमकी!