आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच शनिवार को ट्वीटर पर वार देखने को मिला। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया तो सिद्धू ने पलटवार करते हुए कहा कि सिर्फ चुनावों में राजनीतिक पर्यटक के रूप में सामने आने वाला पंजाब की जमीनी हकीकत कभी नहीं जान पाएगा।
दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने एक ट्वीट में अरविंद केजरीवाल को टैग करते हुए लिखा था, “पंजाब की जनता के लिए की गई मुफ्त योजनाओं के वादे पूरे करने के लिए कहां से पैसे आएंगे? अगर आप वादों के लिए बुनियादी आर्थिक आधार नहीं मुहैया करा सकते हैं तो लोगों को बेवकूफ बनाना बंद करिए। पंजाब के लोग आमदनी चाहते हैं ना कि भीख। पंजाब मॉडल सभी पंजाबियों के लिए आय और अवसर प्रदान करने के लिए मॉडल है।”
इस पर केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि उस भ्रष्टाचार को रोककर पैसा बचाएंगे। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, “अख़बार/TV वालों ने आपके CM के हल्के में रेता चोरी पकड़ी है। उनका कहना है CM के रेता माफिया से सम्बंध हैं। CM कोई ऐक्शन नहीं ले रहे।बादल जी और कैप्टन साहिब दोनों इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं। क्यों? CM से लेकर नीचे तक रेता चोरी हो रहा है।इसे रोकेंगे तो 20 हज़ार करोड़ रुपए आ जाएँगे।”
अख़बार/TV वालों ने आपके CM के हल्के में रेता चोरी पकड़ी है। उनका कहना है CM के रेता माफिया से सम्बंध हैं। CM कोई ऐक्शन नहीं ले रहे।बादल जी और कैप्टन साहिब दोनों इस पर चुप हैं। आप भी चुप हैं। क्यों? CM से लेकर नीचे तक रेता चोरी हो रहा है।इसे रोकेंगे तो 20 हज़ार करोड़ रुपए आ जाएँगे https://t.co/DRMaDuXvtp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 18, 2021
अरविंद केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धू ने लिखा, “पंजाब मॉडल व्यापक रिसर्च पर बना है ना कि आपकी तरह खाली वादों और अनुमानों पर। रेत खनन से राजस्व की क्षमता 2,000 करोड़ रुपए है ना कि 20,000 करोड़ रुपए। जबकि शराब से 30,000 करोड़ रुपए की राजस्व क्षमता है, जिसका आपने दिल्ली में निजीकरण कर दिया और दीप मल्होत्रा और चड्ढा जैसों को मुफ्त में चलाने को दे दिया।”
सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सिर्फ चुनावों में राजनीतिक पर्यटक के रूप में सामने आने वाला पंजाब की जमीनी हकीकत कभी नहीं जान पाएगा। 5 साल जब आप गायब थे, मैंने रेत खनन नीति बनाई। माइनिंग माफिया के खिलाफ इसे लागू कराने के लिए संघर्ष किया और लोगों के मुद्दे उठाए। जबकि आप पीछे हट गए थे और ड्रग माफिया से माफी मांग ली थी।”
A political tourist making appearance only in elections would never know Punjab's ground reality. In 5 yrs while you were away, I made Sand Mining policy, fought to implement it against mining mafia & raised peoples issues. While you bowed down & seek forgiveness from Drug Mafia!
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 18, 2021
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]