नवजोत सिंह सिद्दू को ‘आप’ ने दिया था डिप्‍टी सीएम बनने का प्रस्ताव, केजरीवाल ने किया बड़ा खुलासा

0

नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है, केजरीवाल ने कहा है कि आम आदमी पार्टी में सिद्धू इसलिए नहीं आ पाए क्योंकि उन्हें सीएम बनना था जबकि आम आदमी पार्टी ने उन्हें डिप्टी सीएम का ऑफर दिया है। लेकिन सिद्दू ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था।

Photo: India TV

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि अब यह कोई छिपा हुई बात नहीं है कि सिद्धू कांग्रेस में सीएम बनने के लिए ही गए हैं। केजरीवाल ने कहा कि आप ने सिद्धू को डिप्टी सीएम का पद ऑफर किया था वह इसे ठुकरा कर गए क्योंकि उन्हें सीएम बनना था।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धू को फिलहाल सिर्फ चुप रहने के लिए कहा गया है। हाल में सिद्दू की पत्‍नी नवजोत कौर ने कुछ दिन पहले बीजेपी की सदस्‍यता से इस्‍तीफा देकर कांग्रेस ज्‍वाइन कर ली है। नवजोत कौर के कांग्रेस में जाने के बाद सिद्दू के भी अब कांग्रेस में जाने की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Previous articleHectic efforts on to avoid split in SP, Mulayam calls meet
Next articleUS expels 35 Russian officials, slaps sanctions over hacking