64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस साल सोनम कपूर की ‘नीरजा’ सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड मिला व अक्षय कुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला। इसके अलावा स्पेशल इफैक्ट के लिए बेस्ट फिल्म अजय देवगन की ‘शिवाय’ रही।
अक्षय कुमार को फिल्म रूस्तम के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड मिला। इसके अलावा फिल्म पिंक को सामाजिक मुद्दों पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए चुना गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार सुरभि को मीनामिनुंगु के लिए मिला। जायरा वसीम को दंगल फिल्म में उनकी भूमिका के लिएसर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग अभिनेत्री का अवार्ड मिला।
बेस्ट एक्ट्रेस – सुरभि तमिल फिल्म ‘मिनामिनुंगू’ के लिए
जायरा वसीम – सर्वश्रेष्ठ सह-कलाकार (दंगल)
सामाजिक मुद्दे पर आधारित बेस्ट फिल्म – अमिताभ बच्चन की ‘पिंक’
बेस्ट चिल्ड्रेन फिल्म – धनक
स्पेशल जूरी अवॉर्ड – मोहनलाल
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर – इमान चक्रवर्ती (तुमी जाके भालोबाशो गाने के लिए)
बेस्ट बंगाली फिल्म – बिसोरजॉन
सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से सिनेमा के माध्यम से भारत की समग्र एवं समृद्ध संस्कृति को दर्शाने के लिए एक उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म सुलभ होता है।