ओडिशा में ट्रांसजेंडर महिला ने पुरुष संग रचाई शादी, रीति रिवाजों के साथ सम्पन हुआ विवाह

0

ओडिशा के भुवनेश्वर में मेघा नामक ट्रांसजेंडर महिला ने वासुदेव नामक पुरुष से शादी की है। माना जा रहा है कि पहली बार है जब किसी ट्रांसजेंडर महिला ने पूरे रीति-रिवाज से किसी पुरुष के साथ सात फेरे लिए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुल्हन बनी ट्रांसजेंडर मेघा ने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि ट्रांसजेंडर शादी नहीं कर सकते, मां नहीं बन सकते हैं। मैं उन्हें गलत साबित कर रही हूं।

हम भी सामान्य जिंदगी जीने की चाह रखने वाली महिलाएं हैं।  मेघा ने बताया कि उसने स्पेशल सर्जरी कराई है ताकि वह आने वाले समय में मां बन सके।

हिंदू रीति रिवाजों से परिणय सूत्र में बंधे मेघा और बासुदेव के परिजनों ने पूरे जोश खरोश से विवाह समारोह में हिस्सा लिया। ऑल ओडिशा किन्नर एंड थर्ड जेंडर असोसिएशन ने भी इस शादी को अपना समर्थन दिया है।

इस अनोखी शादी समारोह में कई लोग उपस्थित थे साथ ही मीडिया ने भी इसका पूरा कवरेज लिया। भुवनेश्वर के मेयर अनंत नारायण जेना भी इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने नवविवाहित दंपत्ति को शुभकामनाएं दी।

Previous articleCongress women protest against Vinay Katiyar for Priyanka Gandhi remarks
Next article‘We carry resignation letters in our pockets’: Shiv Sena minister after split with BJP for civic polls