जम्मू कश्मीर: स्पेशल पुलिस अधिकारी की पत्थरों से मारकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

0

जम्मू कश्मीर में कठुआ जिले के एक दूरदराज के गांव में दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर पत्थर मारकर एक विशेष पुलिस अधिकारी एसपीओ की हत्या कर दी ।

एक पुलिस अधिकारी ने आज बताया कि कल रात फिन्टर चौक पर हेमन्त कुमार तैनात था जहां आरोपियों के साथ उसका विवाद हो गया । आरोपियों ने उस पर पत्थरों से हमला किया।

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया कि कुमार खून से लथपथ हो गया । उसे एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रह मंत्री ने  कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित इलाकों में युवाओं को रोजगार देने के मकसद से दस हजार एसपीओ अप्वाइंट करने के फैसला लिया था।  शुरुआत में इन एपीओं को 3 हजार सैलरी मिलती थी, लेकिन ग्रह मंत्री ने यह सैलरी दोगुनी कर 6000 देना शुरु किया।

Previous articleJamia withdraws show-cause notices against girl students
Next articleपरंपराएँ तोड़कर फैशन शो में रैंप पर चली विधवाएं