कानपुर में मुस्लिम शख्स की पिटाई मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने कमिश्नर को नोटिस जारी कर पूछे 7 सवाल

0

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट मामले में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है। पूरे मामले पर स्वत् संज्ञान लेते हुए आयोग ने कानपुर पुलिस कमिशनर को नोटिस जारी कर 7 सवाल पूछे हैं।

कानपुर

आयोग की तरफ से निदेशक ए धनलक्ष्मी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा और सात सवालों के जवाब मांगे हैं। आयोग द्वारा जारी नोटिस में पूछा गया है कि आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है? कितने आरोपी गिरफ्तार हुए और किन धाराओं में उनपर केस दर्ज हुए? साथ ही आयोग ने उन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी जो उस वक्त मारपीट के दौरान तमाशा देख रहे थे।

आयोग ने पुलिस कमिश्नर से पीड़ित शख्स की बच्ची की मानसिक दशा पर भी रिपोर्ट तलब किया है। क्या बच्ची का कोई बयान दर्ज किया गया या नहीं। आयोग ने कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण को जल्दी ही सब सवालों के जवाब देने का आदेश दिया है।

हालांकि, जिस वक्त युवक की पिटाई हो रही थी, उस वक्त पीड़ित की बच्ची भी साथ मौजूद थी। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि पीड़ित व्यक्ति की छोटी बेटी उससे लिपटी हुई है और वह हमलावरों से उसे बख्शने की भीख मांग रही है।

दूसरी ओर कानपुर पुलिस के अनुसार, इस घटना में तीन आरोपियों राजेश बैंड वाला, अमन गुप्ता और राहुल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Previous article“जब तक विचार की स्वतंत्रता नहीं है, आप कुछ भी कैसे व्यक्त कर सकते हैं?”: बॉम्बे हाई कोर्ट ने नए आईटी नियमों पर केंद्र सरकार से पूछा
Next articleबिहार: रिहायशी इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पांच महिलाओं समेत एक पुरुष ग्राहक गिरफ्तार; गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम और यौनशक्ति बढ़ाने वाली दवाइयां भी बरामद