बता दें कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी का आरोप है कि गांधी परिवार नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का गलत तरीके से इस्तेमाल कर रहा है। आरोप है कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड की पब्लिशर एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड की संपत्तियों को टेकओवर किया गया।इस मामले को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कोर्ट का रुख किया था। उन्होंने अपनी अर्जी में आरोप लगाया था कि सोनिया गांधी और अन्य ने मिलकर षड्यंत्र रचा। जिसके बाद एसोसिएटिड जरनल लिमिटेड को 50 लाख रुपये देकर यंग इंडियन प्राइवेट लिमटेड ने 90.25 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार ले लिया।
स्वामी इस मामले में 2012 में कोर्ट गए। लंबी सुनवाई के बाद 26 जून 2014 को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, सुमन दूबे और सैम पित्रोदा को समन जारी कर पेश होने के आदेश जारी किए थे। उसी के बाद से इस मामले में हर रोज नया मोड़ आता रहा है।