उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को उन लोगों की आलोचना की है, जो गांधी जयंती के दिन सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं। बता दें कि, आज सुबह से ही #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
गौरतलब है कि, 2 अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। दुनियाभर के लोग शांति और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले महापुरुष को याद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके हत्यारे रहे ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो उन लोगों पर निशाना साध रहे है, जो नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वालों की आलोचना करते हुए लिखा, “भारत देश हमेशा से ही आध्यात्मिक सुपर पॉवर रहा है। लेकिन वो महात्मा गांधी थे जिन्होंने भारत की आध्यात्मिकता को परिभाषित किया। उन्होंने हमें एक नैतिक बल दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट कर रहे हैं, वो देश को शर्मसार कर रहे हैं।”
India has always been a spiritual superpower,but it is the Mahatma who articulated our nation’s spiritual underpinnings through his being & gave us a moral authority that remains our greatest strength even today.Those tweeting ‘Godse zindabad’ are irresponsibly shaming the nation
— Varun Gandhi (@varungandhi80) October 2, 2021
वहीं, द देशभक्त नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “जितना नाथूराम गोडसे जिंदाबाद चिल्लाना है, चिल्ला लो। लेकिन याद रखना कि गांधी के बिना नाथूराम का कोई अस्तित्व नहीं है। गांधी तो अमर हैं, लेकिन नाथूराम का नाम बापू के सहारे के बिना एक भी दिन नहीं टिक पाएगा।”
जितना #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद चिल्लाना है चिल्ला लो… लेकिन याद रखना की #गांधी के बिना नाथूराम का कोई अस्तित्व नहीं है। गांधी तो अमर है, लेकिन नाथूराम का नाम – #बापू के सहारे के बिना – एक दिन भी नहीं टिक पाएगा। #2ndOctober
— The DeshBhakt ???????????????????????????????? (@TheDeshBhakt) October 2, 2021