महात्मा गांधी जयंती के दिन ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद, BJP सांसद वरुण गांधी ने नाथूराम गोडसे का समर्थन करने वाले को सुनाई खरी-खोटी

0

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को उन लोगों की आलोचना की है, जो गांधी जयंती के दिन सोशल मीडिया पर नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्रेंड चला रहे हैं। बता दें कि, आज सुबह से ही #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।

गौरतलब है कि, 2 अक्टूबर को देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है। दुनियाभर के लोग शांति और अहिंसा के रास्ते पर चलने वाले महापुरुष को याद कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके हत्यारे रहे ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है जो उन लोगों पर निशाना साध रहे है, जो नाथूराम गोडसे के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वालों की आलोचना करते हुए लिखा, “भारत देश हमेशा से ही आध्यात्मिक सुपर पॉवर रहा है। लेकिन वो महात्मा गांधी थे जिन्होंने भारत की आध्यात्मिकता को परिभाषित किया। उन्होंने हमें एक नैतिक बल दिया, जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। जो लोग ‘गोडसे जिंदाबाद’ ट्वीट कर रहे हैं, वो देश को शर्मसार कर रहे हैं।”

वहीं, द देशभक्त नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, “जितना नाथूराम गोडसे जिंदाबाद चिल्लाना है, चिल्ला लो। लेकिन याद रखना कि गांधी के बिना नाथूराम का कोई अस्तित्व नहीं है। गांधी तो अमर हैं, लेकिन नाथूराम का नाम बापू के सहारे के बिना एक भी दिन नहीं टिक पाएगा।”

Previous articleBJP समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत को योगी सरकार ने बनाया ODOP का ब्रांड एंबेसडर
Next articleदिल्ली कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ताजदार बाबर का 85 साल की उम्र में निधन, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने जताया दुख