नरगिस फाखरी का ये पुराना वीडियो हुआ वायरल, देख कर चौंक जाएंगे आप

0

फिल्म ‘रॉकस्टार’ से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली नरगिस फाखरी अब भारत में अच्छी-खासी पहचान बना चुकी हैं। उनके पास खूबसूरती के साथ-साथ गजब के लुक्स भी हैं। हर इंटरव्यू में नरगिस का कॉन्फिडेंस भी साफ झलकता है, मगर नरगिस पहले ऐसी नहीं थीं, दरअसल उनका एक पुराना वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है जिसमें वो बिल्कुल अलग नजर आ रही हैं।

नगरिस का 12 साल पुराना एक वीडियो चर्चा में है, जो कि बॉलीवुड में उनके कदम रखने से पांच साल पहले का है। इसमें नरगिस अमेरिका के एक बेहद हिट रिएलिटी शो ‘अमेरिकाज़ नेक्स्ट टॉप मॉडल’ के लिए ऑडिशन देती दिख रही हैं। इसमें नरगिस नर्वस हैं, बातचीत में लड़खड़ा भी रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूद बिल्कुल कॉन्फिडेंस में हैं।

देखिए ये वीडियों-

Previous article3 militants gunned down after attack on Army camp in J&K’s Kupwara
Next articleAlert soldiers foil attack on Kupwara camp, kill 3 terrorists dressed in Indian Army uniforms