पाकिस्तान में मौत की सजा पाए भारत के पूर्व नौसेनाधिकारी कुलभूषण जाधव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बुधवार (27 दिसंबर) को बेहद आपत्तिजनक बयान दिया है। अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान कुलभूषण यादव को आतंकवादी मानता है और उसी हिसाब से व्यवहार कर रहा है। हमारे देश में भी आतंकियों को साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए।
photo- ANI (Samajwadi Party leader Naresh Agarwal)
सपा नेता ने आगे कहा कि मीडिया सिर्फ जाधव की ही बात क्यों कर रहा है, उसे पाकिस्तान की जेल में बंद और भारतीय नागरिकों की भी बात करनी चाहिए। गौरतलब है कि मार्च 2016 से पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। उन पर पाकिस्तान ने कथित तौर पर जासूसी करने और आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं। नरेश अग्रवाल के बयान पर बीजेपी ने माफी की मांग की है।
बकौल नरेश, ‘किसी देश की क्या नीति है, वह देश जानता है। अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण यादव को अपने देश में आतंकवादी माना है तो वे उस हिसाब से व्यवहार करेंगे। हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ कड़ा व्यवहार करना चाहिए। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि मीडिया क्यों कुलभूषण यादव की बात कर रहा है। पाकिस्तान की जेल में सैकड़ों हिंदुस्तानी बंद हैं, सबकी बात करनी चाहिए।’
#WATCH: "Agar unhone (Pakistan) #KulbhushanJadhav ko aatankwadi apne desh mein mana hai, to wo uss hisaab se vyavhaar karenge; humare desh mein bhi aatankwadiyon ke saath aisa hi vyavhaar karna chahiye, kada vyavhar karna chahiye" says Samajwadi Party leader Naresh Agarwal pic.twitter.com/owm0DJ8xGd
— ANI (@ANI) December 27, 2017
BJP ने माफी की मांग
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने नरेश अग्रवाल के बयान को आधार बनाते हुए यूपीए पर निशाना साधा है। जीवीएल ने ट्वीट कर लिखा कि ये बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित के विश्वासघात का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ये पाकिस्तान की तरफ हैं, जो उनके साथ खाना खाते हैं और शराब पीते हैं और भारतीय सेना को गालियां देते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं और कुलभूषण जाधव को आतंकवादी कहते हैं।
नरेश अग्रवाल (एसपी) और मुस्तफा (एनसी) की टिप्पणी, कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित के विश्वासघात का प्रतीक है। पाकिस्तानी के साथ गुप्त रात्रिभोज बैठकें, सर्जिकल हमलों का सवाल, सेना प्रमुख का अपमान.Aise भारतीयों के साथ दुश्मनों की आवश्यकता नहीं है।
— GVL Narasimha Rao (@GVLNRAO) December 27, 2017
बीजेपी नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा है कि संसदीय कार्यमंत्री को सदन में अग्रवाल के खिलाफ प्रस्ताव लाना चाहिए और एक कमेटी बनाकर उनकी सदस्यता की समीक्षा करना चाहिए।
Parl Affairs Min should introduce resolution seeking Mr. Naresh Agrawal's apology to the house & deep regret, if he refuses we should move motion to examine whether his conduct is not befitting that of an MP & therefore his membership should be terminated: Subramanian Swamy, BJP pic.twitter.com/VPCuRR75h4
— ANI (@ANI) December 27, 2017
पाक मीडिया ने कुलभूषण की मां-पत्नी से पूछे बेतुके सवाल
पाकिस्तान में फांसी की सजा पाए भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव से मुलाकात के बाद उनका परिवार मंगलवार (26 दिसंबर) को भारत लौट आया है। जाधव की उनकी मां वह पत्नी से मुलाकात तो करा दी, लेकिन इस प्रक्रिया में उसकी जो करतूत रही उसे न तो कूटनीति और न ही मानवता के आधार पर सही ठहराया जा सकता है। कुलभूषण जाधव से जब उनकी पत्नी और मां मिलकर बाहर निकली तो बेशर्म पाकिस्तानी मीडियाकर्मियों ने ‘कातिल की मां’ कह कर कुलभूषण की मां से सवाल पूछे हैं।
मुलाकात के बाद जाधव की मां से शर्मनाक तरीके से पाकिस्तानी पत्रकारों ने पूछा कि क्या वह ‘कातिल’ बेटे से मिलकर खुश हैं। वीडियो में दिख रहा है कि जाधव की मां-पत्नी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के बाहर जाधव से मुलाकात के बाद बाहर खड़े थे। इस दौरान पाक मीडिया ने उनसे बेतुके सवाल दागे। पाकिस्तान मीडियाकर्मी भारतीय लोगों पर भी आरोप लगा रहे थे। पाक पत्रकारों ने चीखते हुए जाधव की पत्नी से पूछा, ‘मुलाकात कैसी रही जी? आपके पतिदेव ने हजारों बेगुनाह पाकिस्तानियों के खून से होली खेली है, इसके बारे में क्या कहती हैं आप?’
पाकिस्तानी पत्रकारों ने कुलभूषण की मां से भी असहज करने वाले सवाल पूछे। एक पाकिस्तानी पत्रकार ने कुलभूषण की मां से पूछा ‘आप उनसे मिलकर खुश हैं? आपके क्या जज्बात हैं अपने कातिल बेटे से मिलने के बाद? पाकिस्तान कातिलों को मिलाता है, क्या आप पाकिस्तान को शुक्रिया अदा करना चाहेंगी?’ मीडियाकर्मियों को चिल्लाते हुए वीडियो में साफ सुना जा सकता है। पाकिस्तान के सरकार के साथ-साथ मीडिया के ऐसे रवैये पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
#WATCH Islamabad: Pakistani journalists heckle & harass #KulbhushanJadhav's mother & wife after their meeting with him, shout, 'aapke patidev ne hazaron begunah Pakistaniyo ke khoon se Holi kheli ispar kya kahengi?' & 'aapke kya jazbaat hain apne kaatil bete se milne ke baad?' pic.twitter.com/MUYjPmHY6F
— ANI (@ANI) December 26, 2017
चूड़ी-बिंदी और मंगलसूत्र उतरवाकर करवाई मुलाकात
कुलभूषण जाधव से मुलाकात के बाद उनका परिवार भारत लौटने के बाद मां-पत्नी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दिल्ली में मुलाकात कर अपनी आपबीती बताई है। जिसके बाद जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के तौर-तरीकों पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण जाधव से मिलने पहुंची उनकी पत्नी और मां की चूड़ी, मंगलसूत्र और बिंदी तक उतरवा दिया। यहां तक की पत्नी के जूते निकलवाए गए और उसे वापस भी नहीं किया गया।
साथ ही कुलभूषण की मां और पत्नी को मराठी भाषा में बातचीत करने की इजाजत नहीं दी। भारत ने इसे बदसलूकी बताते हुए पाक की कड़ी आलोचना की है। विदेश मंत्रलय द्वारा मंगलवार (26 दिसंबर) को जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने जाधव के परिजनों की भावनाओं का ख्याल नहीं रखा। बयान के अनुसार, उनके कपड़े भी बदलवाए गए। जाधव की पत्नी के जूते वापस नहीं किए। उनको अपनी मातृभाषा में बात नहीं करने दी गई।
For some inexplicable reason, despite her repeated requests, the shoes of the wife of Shri Jadhav were not returned to her after the meeting. We would caution against any mischievous intent in this regard: Raveesh Kumar, MEA on #KulbhushanJadhav pic.twitter.com/4q240Zd7h1
— ANI (@ANI) December 26, 2017
कुलभूषण जाधव से मां-पत्ती की हुई मुलाकात
बता दें कि पाकिस्तान की जेल में कथित रूप से जासूसी के आरोप में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण से सोमवार (25 दिसंबर) को उनकी मां और पत्नी ने करीब 22 महीने में पहली बार मुलाकात की। हालांकि, इस मुलाकात के दौरान मां और बेटे के बीच कांच की दीवार थी और दोनों की इंफोकॉम से बात हुई। मुलाकात के ठीक पहले पाक ने पैंतरा बदलते हुए जाधव को मां-पत्नी के गले नहीं लगने दिया।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रलय विभाग की इमारत में यह मुलाकात दोपहर करीब डेढ़ बजे शुरू हुई। मुलाकात के लिए पाक सरकार ने 35 मिनट का समय किया था। लेकिन यह करीब 40 मिनट तक चली। पाक विदेश मंत्रलय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट किया, पाकिस्तान कायदे आजम मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर जाधव की पत्नी और मां की उनसे मुलाकात की मानवीय कदम के तौर पर अनुमति देता है।