केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं की तुलना करते हुए बेहद विवादास्पद बयान दिया है। तोमर ने मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस में शनिवार (30 दिसंबर) को को कहा कि पीएम और कांग्रेस नेताओं में उतना ही अंतर है, जितना मूंछ और पूंछ के बाल में होता है।
File photoन्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक कोलारस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेताओं के बीच उतनी दूरी का अंतर है, जितना मूंछ और पूंछ के बाल में होता है और अभी कांग्रेस को मोदी की बराबरी करने में बहुत समय लगेगा।’
Narendra Modi ji aur Congress ke neta mein jo antar hai wo itni doori ka hai, jitna antar mooch ke baal aur pooch ke baal mein hota hai: Union Minister Narendra Singh Tomar (30.12.17) pic.twitter.com/lLWRAxYd57
— ANI (@ANI) January 1, 2018
बता दें कि शिवपुरी जिले के कोलारस और अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। ये दोनों सीटें कांग्रेस के पास रही हैं। बीजेपी इन दोनों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है। चुनाव के मद्देनजर नेताओं के दौरे और सभाएं जारी हैं।
बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि, ‘कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी को आगे कर समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव से समझौता कर चुनाव लड़ा। इसके पीछे उम्मीद थी कि युवाओं का साथ मिलेगा। इसके बाद गुजरात में भी तीन युवा लड़कों को साथ लेकर चुनाव लड़ा, लेकिन इन राज्यों के चुनाव परिणामों ने बता दिया कि देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है। वहां पर एक ही परिवार का अध्यक्ष बन सकता है, लेकिन बीजेपी में एक चाय बेचने वाले गरीब परिवार का बालक प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंच सकता है। केंद्रीय मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘ऐसा नहीं है कि कांग्रेस में कोई योग्य नेता नहीं है, लेकिन परिवारवाद की राजनीति के चलते दूसरे नेताओं को मौका ही नहीं मिलता।’
शिवपुरी जिला कांग्रेस के पूर्व मंत्री और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के संसदीय क्षेत्र गुना में आता है। बीजेपी यहां कांग्रेस को हराकर सिंधिया के जनाधार पर सवाल उठाना चाहती है। मोदी कैबिनेट में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे तोमर का यह बयान 30 दिसंबर का है।