अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप से ‘बेहतर’ हैं नरेंद्र मोदी : कन्हैया कुमार

0

जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ‘बेहतर’ हैं।

कुमार यहां टाइम्स लिटफेस्ट में ‘फ्रॉम बिहार टू तिहाड़’ पर एक सामूहिक परिचर्चा में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘(हो सकता है कि नरेंद्र मोदी से) तमाम मतभेद हों, इसके बावजूद मोदी ट्रंप से बेहतर हैं। दुनियाभर में अधिनायकवादी भावना बढ़ी है और अगर आप देखें कि (अमेरिकी) राष्ट्रपति चुनाव में जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हुई है, प्रवासियों और महिलाओं के खिलाफ अभूतपूर्व बयान दिए गए।

कुमार पर इस साल जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कथित तौर पर ‘राष्ट्रविरोधी’ नारेबाजी के मामले में देशद्रोह का आरोप लगा था।

भाषा की खबर के अनुसार,  छात्र नेता ने महान अफ्रीकी-अमेरिकी नेता मार्टिन लूथर किंग का उद्धरण देते हुए कहा, ‘बुरे लोग इसलिए नहीं चिल्लाते कि वे शक्तिशाली हैं, बल्कि अच्छे लोगों के खामोश रहने से ऐसा होता है।

Previous articleTMC hits back at govt, says show us documents proving WB govt invited army
Next articleनोटबंदी: नकदी की समस्या से परेशान लोग, मांग की तुलना में आपूर्ति कम