नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है 45,000 करोड़ का टेलीकॉम घोटाला, कांग्रेस का आरोप

2

कांग्रेस पार्टी ने गुरूवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि इसने 45,000 करोड़ का टेलीकॉम घोटाला किया है।

जनसत्ता की एक खबर के अनुसार, दिल्‍ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाना ने कहा कि घोटाला मोदी सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।

सुरजेवाला ने कहा, ”45,000 करोड़ रुपए का एक बड़ा घोटाला मोदी सरकार ने छिपाकर रखा है, जो पारदर्शिता की बात करते हैं। पीएम मोदी, जो कहा करते थे कि ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ ने फिर साबित कर दिया है कि ये वादा भी झूठा था। यह टेलीकॉम घोटाला 45,000 करोड़ रुपयों का है और मोदी सरकार के उद्योगपति दोस्‍तों को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया।”

उन्‍होंने यह भी कहा कि सरकार ने छह टेलीकॉम कंपनियों पर जुर्माना नहीं लगाया, बल्कि उन्‍हें बचाया। सुरजेवाला ने कहा, ”छह टेलीकॉम कंपनियों की मदद मोदी सरकार ने फाइन ना लगाते हुए की है, उन्‍हें बचाने की कोशिश की गई है।”

Previous articleभड़काऊ भाषण देने वाले सभी धर्म के लोगों पर बैन लगना चाहिए : दिग्विजय सिंह
Next articleहिन्दू बुज़ुर्ग की मौत पर जब पुत्र ने अग्नि देने से इंकार किया तो मुस्लिम महिला ने किया अंतिम संस्कार