केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन को जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

0

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी को उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार(16 सितंबर) को कथित रूप से जान से मारने की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज हुई है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

(HT PHOTO)

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नकवी की बहन फरहत नकवी बरेली में रहती हैं। वह पिछले काफी समय से तलाकशुदा महिलाओं की मदद के लिए ‘मेरा हक फाउंडेशन’ नामक एनजीओ चला रही हैं। ट्रिपल तलाक की पीड़ित महिलाओं की लड़ाई लड़ने पर उन्हें इससे पहले भी कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।

पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि दोपहर सिविल लाइन्स से परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में भाग लेने के बाद ई-रिक्शा से जब वह वापस लौट रही थीं, रास्ते में चौकी चौराहे के पास कार सवार अज्ञात लोगों ने उनका रिक्शा रोककर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि फरहत नकवी की तहरीर मिलने के बाद थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अभी तक आरोपियों का सुराग नहीं मिल सका है।

फरहत का कहना है कि पहले भी उन्हें इस तरह की धमकी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि शायद कुछ लोग नहीं चाहते कि वह तीन तलाक पीड़ितों के उत्थान के लिए काम करें। पुलिस ने घटना स्थल के पास के चौकी की सीसीटीवी खंगाली, लेकिन उस वक्त लाइट नहीं आ रही थी, इसलिए वहां कोई रिकॉर्डिंग नहीं हो सकी।

 

Previous articlePM मोदी ने अपने जन्मदिन पर देश को समर्पित किया सरदार सरोवर बांध
Next articleWhile AAP and LG have consented for equal pay and status for Kashmiri migrant teachers, approval hangs on from UPSC