मुंबई के नानावटी अस्पताल में शाहरुख खान ने किया बोन मैरो सेंटर का उद्घाटन

0

मुंबई के नानावटी अस्पताल में शुक्रवार को शाहरुख खान ने बोन मैरो सेंटर का उद्घाटन किया। बोन मैरो कैंसर ज्यादातर हृदय रोग से पीड़ित बच्चों और वृद्ध लोगों में इन दिनों तेजी से फैलता जा रहा है।

नानावटी में बोन मैरो ट्रांसप्लांट सेंटर की शुरूआत से ब्लड कैंसर जैसे रोगों पर काबू पाया जा सकेगा। इसी प्रोग्राम की अवेयरनेस को बढ़ाने के लिए शाहरुख खान ने खुद आज नानावटी अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में बोन मैरो ट्रांसप्लांट का उद्घाटन किया।

आपको बता दे कि कैंसर की बीमारी के कारण ही शाहरुख के पिता का निधन हुआ था। अपने पिता के निधन के समय शाहरुख की उम्र कुछ 15 वर्ष की थी।

कैंसर के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी पहुंचाने की खातिर शाहरुख पूरी तरह से जागरुक माने जाते हैं। इसी कारण से शाहरुख को हमेशा उन मुहिमों से जुड़ते हुए देखा गया है जो इस तरह की असाध्य बीमारियों से लड़ने के खिलाफ काम करती है।

Previous articleOdisha police arrests prominent industrialist’s son on charges of wife-swapping
Next articleविधानसभा अध्यक्ष की टिप्पणी से आहत होकर रो पड़ीं कांग्रेस विधायक, मांगनी पड़ी अध्यक्ष को माफी