दिल्ली के पूर्व राज्यपाल नजीब जंग ने बुधवार को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को आप सरकार के उन निर्णयों के मामलों में जिन पर शुंगलू समिति ने अनियमितता पाई थी, आपराधिक मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ‘भाई भतीजावाद’ और ‘बड़े स्तर पर पक्षपात’ किए जाने का आरोप भी लगाया तथा केजरीवाल पर संदिग्ध जासूसी बनाए जाने के मामले में एक खुफिया इकाई स्थापित करने का भी आरोप लगाया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार जमीन, पुलिस पर नियंत्रण और अफसरशाही पर प्रशासनिक अधिकारों को लेकर केजरीवाल सरकार निरंतर एलजी से टकराती रही है। फिलहाल ये अधिकार एलजी के पास हैं जो केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करते हैं।
जबकि नजीब जंग ने अरविंद केजरीवाल के बारें में बोलते हुए कहा कि केजरीवाल को लगता है कि वे जो चाहे कर सकते हैं। ये उम्र का एक उत्साह है, शायद कुछ अनुभवहीनता और जबर्दस्त बहुमत से मिला रवैया इसकी वजह है। वह कुछ कर दिखाने की जल्दबाजी वाले एक युवा हैं, शायद एक समय के साथ यह सब कुछ बदल जाए।