लकी अली के निधन की उड़ी अफवाह, नफीसा अली ने बताया- गायक अपने परिवार के साथ बिल्कुल ठीक हैं

0

सिंगर लकी अली को लेकर मंगलवार (4 मई) की शाम को सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आने लगीं कि कोरोना वायरस के कारण उनका निधन हो गया है। इसके बाद लकी अली के फैन्स सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देकर दुख जताने लगे। हालांकि, यह खबर झूठी निकली और लकी की दोस्त व पूर्व मॉडल नफीसा अली ने स्पष्ट किया कि गायक एकदम ठीक हैं और अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।

लकी अली

ETimes की रिपोर्ट के मुताबिक, लकी अली दोस्त नफीसा अली से बात की तो उन्होंने बताया, ‘मैंने आज ही लकी अली से 2-3 बार बात की है। वह एकदम ठीक हैं। उनको कोरोना नहीं हुआ है बल्कि उनके शरीर में ऐंटीबॉडीज हैं। वह अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट की प्लानिंग कर रहे हैं। हम लोगों ने वर्चुअल कॉन्सर्ट के बारे में बात की थी। वह इस समय अपने परिवार के बेंगलुरु के अपने फार्म में हैं। मैंने अभी उनसे बात की, सभी लोग एकदम ठीक हैं।’

पिछले काफी समय से लकी अली भले ही सुर्खियों से दूर हों मगर एक समय 90 के दशक में उनके म्यूजिक वीडियोज और गानों ने दुनियाभर में धूम मचा दी थी। अभी भी लकी के कई वीडियो समय-समय पर सामने आते रहते हैं। अभी भी लकी अली का अच्छा खासा फैन बेस है और लोग उनके अगले म्यूजिक ऐल्बम का इंतजार कर रहे हैं। लकी अली बॉलिवुड के मशहूर कमीडियन महमूद के बेटे हैं।

Previous article“Relying on PMO is useless”: Subramanian Swamy wants ‘conduct of this war’ delegated to Nitin Gadkari; says Harsh Vardhan will ‘bloom’
Next article“PMO पर भरोसा करना बेकार है”: BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- कोरोना महामारी से लड़ने की जिम्मेदारी नितिन गडकरी को सौंप देना चाहिए