जानिए क्या होगा सानिया मिर्जा के बच्चे का ‘सरनेम’, टेनिस सनसनी ने पहली बार बताई राज की बात

0

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने मां बनने से पहले ही अपने बच्चे को लेकर चाहत जाहिर की है और उसका सरनेम भी तय कर लिया है। गोवा फेस्ट 2018 में पैनल डिस्कशन के दौरान ‘जेंडर बायस’ पर बात करते हुए भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने पहली बार राज की बात बताते हुए एक बड़ी घोषणा की। सानिया ने कहा कि वो अपने बच्चों का सरनेम ‘मिर्जा मलिक’ रखेंगी।

File Photo: Bollywoodlife.com

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक सानिया और उनके क्रिकेटर पति शोएब मलिक एक बेटी चाहते हैं और जब भी परिवार बढ़ाने के बारे में सोचेंगे तो उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मलिक होगा। सानिया ने गोवा फेस्ट 2018 में लैंगिक पक्षपात पर एक परिचर्चा के दौरान कहा कि, ‘मैं आपको एक राज की बात बताती हूं। मेरे पति और मैंने इस पर बात की है। हमने तय किया है कि जब भी हमारा बच्चा होगा तो उसका सरनेम मिर्जा मलिक होगा। वह भी एक बेटी चाहते हैं।’

सानिया ने लैंगिक पक्षपात के अपने अनुभव के बारे में कहा कि उनके कुछ रिश्तेदार उनके वालेदान से कहते थे कि उनके बेटा होना चाहिए ताकि खानदान का नाम आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि, ‘हम 2 बहनें है और हमें कभी नहीं लगा कि एक भाई भी होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार हमारे वालेदान से कहते थे कि उनके एक बेटा होना चाहिए तो हम उनसे लड़ते थे। मैंने शादी के बाद भी सरनेम नहीं बदला और हमेशा यह सानिया मिर्जा ही रहेगा।’

इसके अलावा सानिया ने पुरूष और महिला खिलाड़ियों के बीच वेतन असमानता को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों को लेकर लोगों की मानसिकता बदलने का सिर्फ एक ही तरीका है कि दोनों को समान वेतन दिया जाए।

Previous articleफेसबुक अकाउंट से अश्लील तस्वीरें पोस्ट होने के बाद शेखर सुमन ने सोशल मीडिया छोड़ने की दी धमकी
Next article30 Dalit organisations call for shutdown in Kerala over ‘dilution’ in SC/ST Act