गुरुग्राम: अपमानजनक टिप्पणी के बाद जबरदस्ती मुस्लिम युवक की काटी दाढ़ी, 3 गिरफ्तार

0

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक के साथ मारपीट करने के बाद उसे जबरन सैलून पर ले गए और वहां पर उसकी दाढ़ी कटवा दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है।

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेवात के बादली में रहने वाले जफरुद्दीन गुरुग्राम में होटल चलाते हैं। उनका कहना है, उन्हें पहली बार पाकिस्तानी कहलाने की तोहमत झेलनी पड़ी। मंगलवार को एक सैलून में कुछ लोगों ने उनके साथ ये बदसलूकी की। वहीं पुलिस ने इस मामले में मारपीट, धमकी और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ़्तार किया है। फिलहाल, तीनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 31 जुलाई को हुई जब आरोपियों ने खंडसा मंडी इलाके में पीड़ित को अपमानित करना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया, जफरुद्दीन शुरुआत में धार्मिक अपमान को सहता रहा, लेकिन उसने अंततः विरोध किया। जिसके बाद आरोपियों ने जफरुद्दीन पर हमला कर दिया। वे उसे नाई के पास ले गए और उसकी दाढ़ी कटवा दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाई की दुकान से निकलने से पहले उन्होंने जफरुद्दीन को धमकाया कि अगर उन्होंने पुलिस को खबर दी तो बुरे परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अगले दिन जफरुद्दीन ने सेक्टर 37 पुलिस थाने में शिकायत की और केस दर्ज कराया। हरियाणा स्थित मेवात के रहने वाले जफरुद्दीन अपने दोस्त इब्राहिम से मिलने आए थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी एकलश, गौरव और हरियाणा के नितिन के तौर पर हुई।

Previous articleलोकसभा चुनाव: ईवीएम के खिलाफ विपक्ष एकजुट, 17 राजनीतिक दल चाहते हैं 2019 में बैलेट पेपर से हो मतदान
Next articleDramatic visuals of woman Trinamool MP being chased by Assam police at airport emerge, Mamata Banerjee alleges super emergency