लंदन में मुस्लिम महिला का हिजाब पकड़कर घसीटा गया, अधिकारियों ने नफरत पर आधारित अपराध करार दिया

0

लंदन के एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग इलाके में करीब 20 साल की उम्र वाली एक ब्रिटिश महिला को दो किशोरों ने गिरा दिया और उसका हिजाब पकड़कर उसे घसीटा।

अधिकारियों ने उसे नफरत आधारित अपराध करार दिया है. पूर्व लंदन के चिंगफोर्ड में यह महिला अकेली जा रही थी तब उसका इन दोनों किशोरों ने पीछा किया। स्कॉटलैंड यार्ड इस हफ्ते के शुरू में हुई इस वारदात के बारे में लोगों से सूचना देने की अपील कर रही है।

Photo courtesy: The Independent

भाषा की खबर के अनुसार, मेट्रोपोलिटिन पुलिस ने एक बयान में कहा है ‘लंदन एम्बुलेंस सेवा ने करीब 20 साल की उम्र वाली एक घायल महिला को मौके पर मदद पहुंचाई।

यह खबर मिली कि दो अज्ञात पुरूष उसके पास पहुंचे. उन्होंने उसका हिजाब खींच लिया और फिर उसे धक्का दिया.’ बयान में कहा गया है ‘संदिग्ध दो श्वेत थे और उनकी उम्र 17 से 19 के बीच थी. उन्होंने काले कपड़े पहन रखे थे. वैसे अबतक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.’ यूरोपीय संघ जनमत संग्रह के बाद ब्रिटेन में नफरत वाले अपराधों के आरोपों में वृद्धि हुई है।

Previous articlePakistan infant becomes youngest bone marrow donor in India
Next articleRecord breaker Pranav Dhanawade involved in brawl with police