सिमी सदस्यों के एनकाउंटर पर मुनव्‍वर राणा बोले- किसी की जेब से ऊर्दू में लिखा खत मिल जाता है तो उसे आतंकी करार दे दिया जाता है

1

शायर मुनव्‍वर राणा ने भोपाल में सिमी के सदस्यों के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा कि एनकाउंटर में जब तक 5-10 पुलिसवाले और 15-20 लोग ना मारे जाए, तब तक एनकाउंटर कैसा?

मुनव्‍वर राणा ने कहा कि आजकल लोगों की मांग पर एनकाउंटर होने लगे हैं। लोगों की मर्जी से फांसी दे दी जाती है। किसी की जेब से ऊर्दू में लिखा खत मिल जाता है तो उसे आतंकी करार दे दिया जाता है।

यह सब राजनेताओं को खुश करने के लिए किया जाता है। शायर मुनव्वर राना ने भोपाल एनकाउंटर पर आज की हुकूमत पर  अपनी नज्म जनता का रिर्पोटर को दी जिसमें  सियासत के इशारे पर हो रहे सियासी खेलों का अपनी नज्म में बयां किया है।

मैं दहशतगर्द था मरने पे बेटा बोल सकता है
हुकूमत के इशारे पर तो मुर्दा बोल सकता है

यहाँ पर नफ़रतों ने कैसे कैसे गुल खिलाये हैं
लुटी अस्मत बता देगी दुपट्टा बोल सकता है

हुकूमत की तवज्जो चाहती है ये जली बस्ती
अदालत पूछना चाहे तो मलबा बोल सकता है

कई चेहरे अभी तक मुँहज़बानी याद हैं इसको
कहीं तुम पूछ मत लेना ये गूंगा बोल सकता है

बहुत सी कुर्सियां इस मुल्क में लाशों पे रखी हैं
ये वो सच है जिसे झूठे से झूठा बोल सकता है !

सियासत की कसौटी पर परखिये मत वफ़ादारी
किसी दिन इंतक़ामन मेरा गुस्सा बोल सकता है

Previous articleपेश है जनता का रिर्पोटर का बड़ी खबरों के साथ आज का न्यूज़ बुलेटिन
Next articleविरोध का शांतिपूर्ण तरीक़ा अपना कर पत्रकार अक्षय मुकुल ने कर दिया मोदी को शर्मसार