मुंबई क्रूज ड्रग्स केस: अब भी जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज की

0

मुंबई के तट पर एक क्रूज पर ड्रग्‍स पार्टी मामले में गिरफ्तार बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अभी जेल में ही रहेंगे। मुंबई की एक अदालत ने बुधवार को आर्यन खान को ड्रग मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने अन्य दो आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी।

आर्यन खान

लाइवलॉ के अनुसार, विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल ने फैसला सुनाया। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर सेशन कोर्ट में पिछले हफ्ते सुनवाई हुई थी जिसके बाद अदालत ने फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया था।

गौरतलब है कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जब NCB ने उसे सात अन्य लोगों के साथ गोवा जाने वाले क्रूज से हिरासत में लिया था। आर्यन खान मुंबई की आर्थर रोड सेंट्रल जेल में बंद हैं। एनसीबी का आरोप है कि आर्यन इंटरनेशलन ड्रग पैडलर के संपर्क में थे। आर्यन खान पर कथित रूप से ड्रग्स लेने का आरोप लगा है।

सुनील शेट्टी, रवीना टंडन और ऋतिक रोशन सहित बॉलीवुड के कई दिग्गज हस्तियों ने आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान का खुलकर समर्थन किया है। ऋतिक ने आर्यन को मजबूत बने रहने की सलाह देते हुए एक इमोशनल नोट लिखा था।

Previous articleMumbai court rejects bail for Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan in drug case
Next articleVIDEO: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने लखनऊ में रोका, पुलिस हिरासत में मरने वाले सफाई कर्मचारी के परिजनों से मिलने जा रही थीं आगरा