राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने बुधवार (21 नवंबर) को पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद के जन्मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर देशवासियों को शुभामनाएं दी। इसके अलावा मुंबई पुलिस ने भी देशवासियों को पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मुबारक मौके मिलाद-उन-नबी की बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने पैगम्बर मोहम्मद की नेक शिक्षा का अनुसरण करने तथा शांति एवं सौहार्द की कामना की। प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर शुभकामनाएं। हम पैगम्बर मोहम्मद की नेक शिक्षा को याद करते हैं और चहुंओर सौहार्द, भाईचारा और शांति की कामना करते हैं।’’
Greetings on Milad-Un-Nabi. We remember the noble teachings of the venerable Prophet Muhammad (Peace be upon him) and pray that there is harmony, brotherhood and peace all around.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 21, 2018
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को अपने संदेश में कहा था, ‘‘पैग़म्बर हज़रत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस ईद-मिलाद-उन-नबी के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई देता हूं।’’
पैगम्बर के जन्म-दिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं – राष्ट्रपति कोविन्द
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 21, 2018
उपराष्ट्रपति नायडू ने बुधवार को ट्वीटर पर अपने बधाई संदेश में कहा ‘‘ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’ नायडू ने कहा, ‘‘पैगम्बर मोहम्मद के जन्मोत्सव के रूप में मनाये जाने वाले पवित्र पर्व मिलादुन्नबी के अवसर पर अपने सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक बधाई।’’ उन्होंने कहा पैगम्बर मोहम्मद ने दुनिया को करुणा और विश्वबंधुत्व का सही मार्ग दिखाया था। नायडू ने अपने संदेश में देशवासियों से इस मार्ग के अनुकरण का आह्वान किया।
I convey my warm greetings and best wishes to the people of our country on the occasion of Milad-un-Nabi/Eid-E-Milad – celebrated as the Birthday of Prophet Mohammad.
Prophet Mohammad showed humanity the righteous path of compassion and universal brotherhood. pic.twitter.com/ThJCjBH3cH
— VicePresidentOfIndia (@VPSecretariat) November 21, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, ‘‘ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खुशी के मौके पर, देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।’’
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के खुशी के मौके पर, देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं| #EidMiladUnNabi pic.twitter.com/EInmFlIUpR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2018
इन नेताओं के अलावा मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है।’’
May this Eid-E-Milad-Un-Nabi be filled with joy & peace and may your lives be showered with abundant happiness and prosperity. #EidMiladUnNabi Mubarak pic.twitter.com/nbqEy5J0IO
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 21, 2018