मुंबई पुलिस का दावा- सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान ने आखिरी कॉल डायल 100 को नहीं किया था, बताया किसको की थी लास्ट कॉल

0

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत को लेकर पिछले कई दिनों से मीडिया में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। हाल ही में चर्चा था कि दिशा सालियान ने मौत से पहले आखिरी कॉल पुलिस कंट्रोल रूम 100 नंबर पर किया था। अब मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की तरफ से इस दावे को झूठा बताया गया है। मुंबई पुलिस ने कहा कि दिशा सालियान ने आखिरी कॉल 100 नंबर पर नहीं बल्कि अपने एक दोस्त को की थी।

दिशा सालियान

समाचार एजेंसी ANI के ट्वीट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने कॉल किए जाने को लेकर चल रही तमाम अफवाहों पर शुक्रवार को बयान दिया। मुंबई पुलिस ने कहा कि दिशा सालियान के फोन से आखिरी फोन उनकी दोस्त अंकिता को किया गया था। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि दिशा ने आखिरी बार 100 नंबर डायल करने की कोशिश की थी यह दावा गलत है।

बता दें कि, मुंबई पुलिस की ओर से यह जानकारी ऐसे समय पर दी गई है जब सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरफ की खबरें और अफवाहें चल रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत अभिनेता की मौत से कुछ दिन पहले हुई थी। दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी। इसके कुछ दिन बाद 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे।

Previous articleगूगल प्ले स्टोर से हटाया गया पेटीएम का ऐप्लीकेशन
Next articleगोवा के AAP संयोजक इल्विस गोम्स का इस्तीफा, कहा- पार्टी के लिए काम करता रहूंगा